– तपोवन में जारी है जिंदगी बचाने की जंग, मलबा बन रहा राहत कार्य में बाधा, 35 लोग फंसे हैं सुरंग में

चमोली जलप्रलय के बाद तपोवन सुरंग में फंसे 35 लोगों को बचाने की जंग लगातार जारी है। राहत और बचाव कार्य में मलबा सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है। लगभग ढाई सौ मीटर लंबी सुरंग में अब तक 100 मीटर ही मलबा साफ हो सका है। पुलिस को अब तक 34 शव मिले हैं जबकि 170 अब भी लापता हैं।  बुधवार को चैथे दिन भी राहत बचाव कार्य जारी रहा। राहत कार्य में ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।  बताया जा रहा है कि अभी टनल से मलबा हटाने में और समय लगेगा। गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने बताया कि सुरंग में 100 मीटर के पास जितना मलबा निकाला जा रहा है, दोबारा उतना ही मलबा इकट्ठा हो जा रहा है। इस कारण आगे बढ़ना मुमकिन नहीं हो पा रहा है। राहत और बचाव कार्य में आर्मी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, उत्तराखंड पुलिस और एसडीआरएफ के जवान जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *