ऋषिगंगा तपोवन आपदा में अब तक मिले 34 शव, 10 की हो चुकी है शिनाख्त, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक ऋषिगंगा तपोवन आपदा में प्रभावित 86 लोगों के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस के व्व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दो मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। उत्तराखंड पुलिस ने लापता लोगों के खोज को लेकर कंट्रोल रूम बनाया हैॅ। कंट्रोल रूम को नम्बर 0135-2712685 ओर मोबाइल नम्बर 9411112985 है। डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे  ने बताया कि आपदा में अभी तक 197 लोग लापता हैं। लापता लोगों में से 34 लोगों के शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किये जा चुके हैं, जिनमें से 10 लोगों की शिनाख्त हो गई है और 24 लोगों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। आपदा में लापता एवं बरामद शवों की पहचान के लिए सोशल मीडिया का भी उपयोग किया जा रहा है। बरामद शवों को मोरचरी कर्णप्रयाग, जोशीमठ और गोपेश्वर में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *