आज मौनी अमावस्या है। हरिद्वार में इस स्नान के लिए बाहरी राज्यों के श्रद्धालुओं को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट और पंजीकरण नहीं लाना होगा। हरिद्वार बार्डर पर बाहरी राज्यों से आए लोगों की रैंडंम सैंपलिंग होगी। प्रशासन ने स्नान सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि श्रद्धालुओं की भावनाओं को देखते हुए कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट और पंजीकरण की बाध्यता को मौनी अमावस्या के लिए खत्म कर दिया है। उन्होंने बताया कि नारसन, सप्तऋषि, चिड़ियापुर, भगवानपुर बार्डर पर स्वास्थ्य विभाग की बीस टीमें रैंडम सैंपलिंग करेंगी। पर्व स्नान को लेकर जिला, मेला और पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हरकी पैड़ी समेत सभी घाटों पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।