वायरल फ़ोटो : आखिरी तस्वीर खींचवाने के कुछ घंटों बाद जिंदा जल गए थे 5 दोस्त, पढ़ें पूरी खबर

मोगा /संगरूर: संगरूर-सुनाम मुख्य मार्ग पर गत रात्रि हुए सड़क हादसे में कार सवार 5 दोस्त जिंदा जल गए, जिनकी एक साथ क्लिक करवाई तस्वीर उनकी आखिरी याद बनकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। पटियाला की एक नैटवर्किंग कंपनी की मीटिंग में खिंची गई 5 दोस्तों की तस्वीर अब उनके रिश्तेदारों को सिर्फ़ आंसू दे रही है। इन पांचों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि इन सबको मौत भी एकसाथ ही नसीब होगी। मृतकों की पहचान बलविन्द्र सिंह वासी गांव धल्लेके मोगा, कुलतार सिंह वासी नानक नगर मोगा, कैप्टन सुखविन्द्र सिंह वासी ग्रीन फील्ड कालोनी मोगा, सुरेन्द्र सिंह वासी नवां रामूवाला मोगा व चमकौर सिंह वासी गांव जनेर जिला मोगा के रूप में हुई है।बता दें कि पांचों दिड़बा के समीप एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। वापस लौटते समय जब वे सुनाम से संगरूर की तरफ पुल के नीचे से गुजरने लगे तो उनकी कार की कैंटर से टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद कार को आग लग गई जिस कारण पांचों की अंदर ही जलकर मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लाशों को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल संगरूर पहुंचाया

हादसे के बाद कैंटर चालक फरार हो गया। पुलिस ने इस संबंधी मृतक कुलविन्द्र सिंह के भाई नरायण सिंह के बयानों पर कैंटर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक ही समय जलीं दोस्तों की चिताएं
वहीं इस दर्दनाक हादसे की खबर जैसे ही मोगा पहुंची तो इनके पारिवारिक मैंबरों में मातम छा गया। इस हादसे में मौत के मुंह गए पांचों दोस्तों की चिताएं विभिन्न जगहों पर एक ही समय पर जलाई गईं। इस हादसे के बाद पारिवारिक सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *