देहरादून में यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में यातायात डायवर्ट किया जायेगा

दिपावली त्यौहार के दौरान देहरादून में संभावित यातायात दबाव के दृष्टिगत आज प्रकाश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून द्वारा क्षेत्राधिकारी यातायात,समस्त निरीक्षक यातायात,प्रभारी निरीक्षक सीपीयू,निरीक्षक सीपीयू,और यातायात में नियुक्त उप निरीक्षक / हेड कांस्टेबल की गोष्ठी ली गई । उक्त गोष्ठी में त्यौहारी दिनों में देहरादून शहर क्षेत्रान्तर्गत प्रयोग किये जाने वाले यातायात प्लान पर विचार-विमर्श के उपरान्त शहर के महत्वपूर्ण मार्गों पर अतिरिक्त पार्किंग स्थलों को खोले जाने के लिए निरीक्षक यातायात/ प्रभारी निरीक्षक सीपीयू देहरादून को निर्देशित किया गया है । पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून के अनुसार वर्तमान समय में मार्ग की स्थिति को ठीक करने के लिए सम्बन्धित विभागों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन विभिन्न चौराहों और मार्गों पर यातायात का सुगम संचालन बना रहे तथा आमजन को किसी असुविधा का सामना न करने पड़े इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा विगत वर्षों के ट्रैफिक प्लान की समीक्षा कर नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है जिसे त्यौहारों के दिनों में विशेषकर धनतेरस से दिपावली तक लागू किये जाने के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात,देहरादून को कल से यातायात पुलिस/ सीपीयू कर्मियों को निर्धारित ड्यूटियों प्वाइंटों पर नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये गये । मार्गों पर नो-पार्किंग जोन /सड़कों पर खड़े वाहनों को टोइंग करने के लिए क्रेनों को भ्रमणशील रखा जायेगा साथ ही इन्टरसेप्टर वाहनों को त्यौहारी सीजन में शहर के आन्तरिक मार्गों पर नियुक्त किया जायेगा ताकि वाहन चालकों द्वारा अनधिकृत रूप से मार्ग को अवरूद्ध करने पर चालानी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *