परसारी गाँव में बने भव्य “माँ दुर्गा मंदिर” के मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में पहुँचे टिहरी विधायक धन सिंह नेगी, कहा गाँव के युवाओं की पहल काबिले तारीफ

विधायक धनसिंह नेगी बोले प्राथमिकता के आधार पर होगा गांव का विकास

टिहरी विधायक धनसिंह नेगी कल पूजा कार्यक्रम में शिरकत करने माँ दुर्गा देवी मंदिर पहुंचे। विधायक धन सिंह नेगी ने सभी ग्रामवासियों का और सहयोग ग्रुपवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। विधायक नेगी ने कहा वह सहयोग ग्रुप की प्रेरणा टिहरी विधानसभा के हर गांव में जाकर बताएंगे। उन्होंने कहा सहयोग ग्रुप और नागराजा मंदिर के लिए मैं जरूर सहयोग करूंगा । विधायक नेगी ने कहा परसारी में बनने वाले नागराजा मंदिर का पैसा सहयोग ग्रुप को दिया जाएगा। जल्द ही नवकोट जाखणीधार परसारी मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा है। गाँव में पानी की व्यवस्था भी सही ढंग से चलाई जाएगी । विधायक नेगी ने कहा मेरे से जो होगा हर सम्भव मद्दत करूँगा। परसारी गांव के लिए अधिक से अधिक सरकारी योजनाएं दूंगा।विधायक ने प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम बहुत अच्छा लगा। गाँव में पंचायत घर का भी नया बनाया जाएगा।

नागराजा मंदिर के लिए 1 लाख रुपये दान की घोषणा

वहीं जिला पंचायत सदस्य कृष्णा भट्ट उनके पति देव हरीश भट्ट जी ने कहा कि नागराजा मंदिर के लिए 1 लाख रुपये दान दिए जाएंगे। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उदय सिंह रावत भी मौजूद रहे। इस मौके पर परसारी के वर्तमान प्रधान, सहयोग ग्रुप के सदस्य और समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।

अरुण पांडेय ने कहा हम मिलकर परसारी को आदर्श गांव बनाएंगे

पत्रकार व समाजसेवी अरुण पांडेय ने सभी ग्रामवासियों की तरफ से विधायक धनसिंह नेगी का धन्यवाद अदा किया। अरुण पांडेय ने कहा कि सामूहिक प्रयास से हर काम संभव हो सकता है । उन्होंने सहयोग ग्रुप के सभी साथियों का आभार ब्यक्त किया। अरुण पांडेय ने कहा कि हम सबका प्रयास होना चाहिए कि परसारी एक आदर्श गांव बने। गाँव में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोज़गार के साथ सभी तरह की सुविधाएं हों।

कलश यात्रा में माँ के भजनों पर झूमे भक्त

गाँव की महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद मूर्ति स्थापना की पूजा शुरू हुई। गांव के कुल पुरोहित पंडित कांति राम चमोली व पंडित राजेन्द्र चमोली ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से विधिवत पूजा-अर्चना शुरू की। मंत्रोजाप औऱ पूजा कार्यक्रम 3 दिन तक नियमित तोर से जारी रहेगा। इस मौके पर मंडाण का आयोजन किया गया। जिसमें देवी देवताओं का आह्वान किया गया। इस मौके पर देवी देवता अपना पसवा पर अवतरित हुए और अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया तथा नवमन्दिर निर्माण मन्दिर में सहयोग करने वाले भक्तों पर अपनी कृपा बरसाई। आपको बता दें कि गाँव में जीर्णशीर्ण हो चुके मन्दिर की जगह इस नए भव्य मंदिर का निर्माण सबका सहयोग ग्रुप और परसारी ग्रामवासियों औऱ प्रवासी ग्रामीणों के सहयोग से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *