रुद्रप्रयाग : सतपाल महाराज ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

पर्यटन और सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने विकास खंड जखोली, अगस्त्यमुनि और ऊखीमठ में बाढ़ सुरक्षा योजनाओं के अलावा पर्यटन विभाग के अंतर्गत पर्यटक ग्राम रांसी का शिल्यान्यास सहित करोड़ों रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिल्यान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाए जाने के निर्देश दिए। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत जनपद के तिलवाड़ा लाटा बाबा गेस्ट हाउस पहुंचे पर्यटन मंत्री ने जनपद के विकास क्षेत्र जखोली में एक करोड़, पांच लाख, दो हजार रुपए की लागत वाली घरड़ा महेश मंदिर की सीमा गाड से कटाव सुरक्षा योजना का शिल्यान्यास किया।
इसके अलावा उन्होंने गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालित पर्यटक आवास गृह तिलवाड़ा का लोकार्पण, एक करोड़, अठावन लाख से तैयार होने वाली विकास खंड अगस्त्यमुनि के बनियाड़ी गांव की मंदाकिनी नदी से कटाव सुरक्षा योजना, उन्नीस लाख, बहत्तर हजार रुपए वाली ऊखीमठ विकास खंड के मनसूना गांव अनुसूचित बस्ती की उत्तरवाहिनी गदेरे से कटाव सुरक्षा योजना, भीरी में स्थित मिश्रागांव में उन्हत्तर लाख, छियासठ हजार रुपए और पर्यटक ग्राम रांसी 2,45,5000 की योजनाओं का लोकार्पण और शिल्यान्यास किया। उन्होंने इन योजनाओं का संबंधित क्षेत्र में भी विधिवत शिल्यान्यास के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के पर्यटक स्थल कार्तिक स्वामी, चिरबटिया आदि को पर्यटन मानचित्र पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कोरोना काल में राज्य सरकार द्वारा किए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखंड की बेहतर स्थिति है। राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य के स्थानीय उत्पादों की आज विदेशों में भारी मांग की जा रही है। राज्य के निर्माण में सभी का योगदान रहा है ऐसे में उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को जनपद व राज्य के विकास के लिए सेवाभाव से कार्य करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *