प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को आज सुबह एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया

कोरोना संक्रमित राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इलाज के लिए 23 नवम्बर को अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। पिछले 8 दिनों से एम्स की 5 सदस्यीय विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की नियमित तौर से माॅनेटेरिंग कर रही थी। लगभग पूर्ण स्वस्थ होने पर आज सुबह साढ़े दस बजे उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एम्सए अस्प्ताल प्रशासन के डीन प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने कहा कि अब वह पूर्ण तौर से एसिम्टोमेटिक हैंए और इस अवधि के दौरान उनमें कोविड का कोई नया लक्षण विकसित नहीं हुआ है। केन्द्र सरकार की गाईड लाईन के अनुरूप कोई नया लक्षण विकसित न होने की दशा में कोविड संक्रमित व्यक्ति को 10 दिनों बाद डिस्चार्ज किया जा सकता है। प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि उन्हें अभी एक सप्ताह तक होम आईशोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। उन्होंने बताया कि एम्स की ओर से आवश्यक सलाह और दवा आदि के चिकित्सीय परामर्श को उन्हें लिखित तौर पर दे दिया गया है। ताकि उनके फेमिली डाॅक्टर परामर्श के अनुरूप राज्यपाल महोदया के स्वास्थ्य की देखभाल कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *