राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू और कश्मीर में ज़ोजिला सुरंग के निर्माण कार्य की शुरुआत की

जम्मू और कश्मीर में ज़ोजिला सुरंग के निर्माण कार्य की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज शुरुआत की। इसकी शुरूआत जम्मू-कश्मीर के पश्चिमी पोर्टल नीलागढ़ में और लद्दाख के ईस्ट पोर्टल स्पैंगला मीनमर्ग में विस्‍फोट करके की गई। सभी मौसम में इस सुरंग से राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर स्थित श्रीनगर और लेह के बीच सम्पर्क बना रहेगा साथ ही इससे जम्मू-कश्मीर के एकीकरण के लिए सभी क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा भी मिलेगा। तीन हज़ार किलोमीटर ऊंचाई पर ज़ोजिला दर्रे पर बनने वाली चौदह दशमलव एक पांच किलोमीटर लम्बी सुरंग से राष्ट्रीय राजमार्ग-1 पर स्थित द्रास-करगिल होते हुए श्रीनगर और लेह जुड़ जाएंगे।मंत्रालय ने कहा कि इतनी ऊंचाई पर वाहन चलाना दुनिया का सबसे जोखिम भरा काम है। यह परियोजना भू-रणनीतिक तौर पर भी काफी संवेदनशील है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *