हरिद्वार कुम्भ में सीसीटीवी और ड्रोन से होेगी निगहबानी, कोविड-19 गाइडलाइन का होगा पालन

हरिद्वार महाकुम्भ के सफल आयोजन को लेकर देहरादून में विभिन्न राज्यों के पुलिस अफसरों की बैठक हुई। बैठक में कुम्भ के दौरान अन्य राज्यों के साथ उत्तराखंड पुलिस के सूचना के आदान-प्रदान पर सहमति बनी। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुम्भ के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी शाही स्नानों को सकुशल संचालन के लिए सभी के समन्वय की आश्यकता होगी। इस बार पुलिस भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई नई तकनीकों को शामिल कर रही है। सम्पूर्ण कुम्भ क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा आटिफिशिल इंटेलीजेंस टूल्स का उपयोग किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी। बैठक में उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, चण्डीगढ़, जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *