बिहार: खगड़िया में बम विस्फोट,14 लोग घायल छानबीन जारी

बिहार। खगड़िया जिला में बम विस्फोट में 14 लोग घायल हो गए। घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं। वहीं विस्फोट में घायल दो लोगों की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी अमितेश कुमार कुछ पुलिस अधिकारियों की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही मौके पर पहुंचे खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार, कुल तीन विस्फोट हुए हैं। जिनमें से दो कम तीव्रता के थे। एक चश्मदीद ने दावा किया, 20-23 छोटे बमों के जमीन पर गिरने के बाद बड़ा धमाका हुआ।

इन लोगों को बम विस्फोट में आईं चोटें- वहीं इस विस्फोट में घायलों की पहचान मंगल सदा के 5 वर्षीय पुत्र साजन कुमार, अशोक सदा का 8 वर्षीय पुत्र राजा कुमार, दिनेश सदा का पुत्र टिक्कू कुमार, मंगल सदा का पुत्र अर्जुन सदा, अशोक सदा, पुलिस सदा का पुत्र सतीश सदा और छोटू सदा की पत्नी बिजली देवी और श्रवण कुमार का पुत्र सुदर कुमार के रूप में हुई है। खबरों के मुताबिक मानें तो फलेश्वर सदा जो कूड़ा बीनने का काम करता है। वह  बखरी बस स्टैंड के पास झुग्गी झोपड़ी में रहता है। रोज की तरह ही वह कचरा बीनने निकला था। उसको कचरा बीनने के दौरान एक कार्टून मिला और वह उस कार्टून को अपने साथ घर ले आया।

कार्टून में थेे बम- वहीं उसने झोंपड़ी में कई उस कार्टून का टांग दिया। लेकिन थोड़ा वजन होने की वजह कार्टून जमीन पर गिर गया और जोरदार विस्फोट हो गया। देखते ही देखते झुग्गी झोपड़ी में रह रहे लगभग एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां चार ब्लास्ट हुए हैं। लोगों ने बताया कि पहला ब्लास्ट हल्की आवाज का था, लेकिन सबसे अंतिम ब्लास्ट इतना जोरदार था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *