उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, 4 हजार 63 करोड़ उनासी लाख रुपये का बजट पेश।

उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है सत्र की शुरुआत हंगामेदार हुई। विपक्ष ने सत्ता पक्ष को सदन से सड़क तक घेरने की योजना बनाई थी जिसके तहत आज कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव किया। लेकिन सरकार की तरफ से पहले दिन शोक प्रस्ताव लाकर अनुपूरक बजट को सदन के पटल पर रखा गया, जिस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा, कांग्रेस का तर्क है की जब शोक प्रस्ताव लाकर प्रश्नकाल, शून्यकाल को समाप्त किया गया तो फिर अनुपूरक बजट को सदन में क्यों रखा गया, कांग्रेस का कहना है कि सरकार जनहित से जुड़े मुद्दों पर जवाब देने से बच रही है, कांग्रेस के इन आरोपों का सत्तापक्ष ने खण्डन किया है, और कहा कि सरकार बहस के लिए तैयार है, लेकिन ऐसे प्रदर्शनों से सत्तापक्ष डरने वाला नही है। वही सदन के दूसरे दिन भी विपक्ष की ओर से सत्तापक्ष को घेरने की पूरी तैयारी की गई है। कांग्रेस सदन में दूसरे दिन बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसान, आदि जैसे तमाम विषयों को लेकर सदन में जमकर हंगामा करेगी इतना ही नहीं कांग्रेस का आरोप है कि सत्ता पक्ष ने जान बूझकर सदन की अवधि को कम रखा है जिससे साफ है कि सरकार विपक्ष के सवालों से बचना चाहती है जबकि सरकार की ओर से कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद बताया जा रहा है। कुल मिलाकर सदन की शुरुआत विपक्ष के हंगामे के साथ हुई है लेकिन पिक्चर अभी बाकी है विपक्ष के तेवरो से साफ है की आगे 2 दिनों के सत्र में भी विपक्ष जमकर हंगामा काटेगा, देखना होगा सदन में सरकार विपक्ष के सवालों का कैसे सामना करती है और खास तौर पर किसानों और बेरोजगारों के मुद्दे पर क्या जवाब देती है। वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा सत्र की कार्रवाई में वर्चुअल प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह जीना, पूर्व विधायक श्री के सी पुनेठा, श्री सुन्दरलाल मंद्रवाल, श्री अनुसूया प्रसाद मैखुरी और श्री तेजपाल सिंह पंवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *