उत्तराखंड चारधाम: कपाट बंद होने की तिथियों की हुई घोषणा

आज बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि और समय घोषित किया गया है । इस यात्रा वर्ष भगवान केदारनाथ धाम के कपाट 16 नवंबर को प्रात: 8.30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। पंचमुखी डोली 16 नवंबर रामपुर, 17 नवंबर को रामपुर 18 नवंबर को डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। द्वितीय केदार मद्महेश्वर जी के कपाट 19 नवंबर 2020 प्रात: 7 बजे को इस शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे। जबकि तृतीय केदार तुंगनाथ जी के कपाट 4 नवंबर दिन में 11.30 बजे शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे। 4 नवंबर को उत्सव डोली चोपता, 5 नवंबर को भनकुन 6 नवंबर को गद्दीस्थल मक्कूमठ पहुंचेगी।

द्वितीय केदार श्री मध्यमहेश्वर मंदिर के कपाट

19 नवंबर को डोली अपने प्रथम पड़ाव गौंडार गांव पहुंचेगी। शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित कार्यक्रम में तिथि घोषित की गयी। कार्यक्रमानुसार 20 नवंबर को मद्महेश्वर जी की उत्सव डोली द्वितीय पड़ाव रांसी , 21 नवंबर को गिरिया तृतीय पड़ाव,22 नवंबर को अपने गद्दीस्थल ऊखीमठ ओंकारेश्वर मंदिर पहुचेंगे भगवान मध्यमहेश्वर मेला आयोजित होगा। श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में आयोजित कार्यक्रम में हक हकूकधारी, वेदपाठी ब्राह्मणों की उपस्थिति में तिथि घोषित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *