तपोवन सुरंग में दो और शव मिले, फिलहाल जारी रहेगा राहत और बचाव अभियान

तपोवन सुरंग में राहत और बचाव दल को दो और शव मिले हैं। अब तक सुरंग से 12 लोगों के शव मिल चुके हैं।  कुल लापता 204 लोगों में से 58 के शव मिल चुके हैं। मृतकों में 32 लोगों की शिनाख्त हुई है। 146 लोगों की तलाश अभी जारी है। चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने कहा कि राहत और बचाव अभियान जारी रहेगा। गौरतलब है कि सात फरवरी को ऋषिगंगा और धौलीगंगा में उफान आ गया था। इससे ऋषिगंगा और विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना को नुकसान पहुंचने के साथ ही इनमें काम कर रहे लोग मलबे में दफन हो गए लापता लोगों का आंकड़ा 204 बताया गया। जबकि, तपोवन में टनल में 12 व्यक्तियों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *