तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश ,अलर्ट जारी

कुदरत का कहर लगातार जारी है। दरअसल तेलंगाना में पिछले दो दिन से राजधानी हैदराबाद सहित राज्‍य के अनेक हिस्‍सों में लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है। अनेक रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। राहत और बचाव दल नौकाओं की मदद से हजारों लोगों को खासकर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचा रहे हैं। शहर से मूसी नदी खतरे के निशान से ऊपर है और इसके दोनों ओर लोगों का आवागमन बाधित है। हैदराबाद और उसके आसपास सभी बड़े जलाशयों में जलस्‍तर ऊपर तक पहुंच गया है और इसका पानी मूसी नदी में छोडा जा रहा है। इस बीच राज्‍य सरकार ने हैदराबाद में गैर आवश्‍यक सेवाओं वाले सभी निजी और सरकारी कार्यालयों में आज और कल की छुट्टी घोषित कर दी है। हैदराबाद के कई हिस्‍सों में लगातार मूसलाधार बरसात को देखते हुए लोगों से अपील की गयी है कि जब तक आवश्‍यक न हो घर से न निकलें।
वहीँ आंध्र प्रदेश के कई हिस्‍सों में भी मूसलाधार बारिश और आंधी के कारण जिला प्रशासन ने तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में तेज बारिश हुई और 60 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चली। राज्‍य के कई इलाकों में घरों को नुकसान की खबर है। कर्नाटक में पिछले दो दिन से तेज बारिश के कारण राज्‍य का उत्‍तरी क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है। बागलकोट, बीदर, कलबुर्गी, रायचुर, विजयपुरा और यादगिरि में रेड अलर्ट जारी किया गया है। भीमा नदी उफान पर है और कलबुर्गी के निचले इलाकों में पानी भर गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *