कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी जाएंगे, देव-दीपावली समारोह में होंगे शामिल

कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी जाएंगे और राष्ट्रीय मार्ग-19 के हंडिया प्रयागराज से राजा तालाब वाराणसी तक की छह लेन वाली सड़क परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री देव-दीपावली समारोह में शामिल होंगे। साथ ही वह काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारा परियोजना का जायजा भी लेंगे और सारनाथ के पुरातात्विक स्थल भी जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग-19 का चौड़ा किया गया छह लेन वाला यह राजमार्ग 73 किलोमीटर का है और इसपर दो हजार चार सौ 47 करोड़ रुपये की लागत आई है। साथ ही वे सारनाथ के पुरातात्विक स्थल पर ध्वनि और प्रकाश कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम का इस महीने की शुरुआत में शुभारंभ किया था। प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान निर्माणाधीन काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारा परियोजना का जायजा लेने के साथ ही इसके कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *