आत्‍मनिर्भरता भी वैश्‍वीकरण जितनी ही जरूरी: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

आज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान दिल्‍ली के 51वें दीक्षांत समारोह में उन्‍होंने कहा कि नवाचार से ही आत्‍मनिर्भर भारत अभियान सफल हो सकता है। आत्‍मनिर्भरता भी वैश्‍वीकरण जितनी ही जरूरी है। देश के युवाओं से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जीवन को सरल बनाने वाले नवाचार को बढ़ावा देने की अपील की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना संकटकाल ने विश्‍व और तकनीक को काफी बदल दिया है और कोरोना के बाद भी इनकी भूमिका महत्‍वपूर्ण बनी रहेगी। उन्‍होंने यह भी कहा कि बीपीओ क्षेत्र में कारोबारी सुगमता के लिए महत्‍वपूर्ण पहल की गई है। साथ ही बताया अब युवा वर्ग को गुणवत्‍ता, विस्‍तार की संभावना, विश्‍वसनीयता और अनुकूलता का नया मंत्र अपनाना होगा।
उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय पाईपलाइन अवसंरचना के अंतर्गत सरकार एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रही है। पूरे देश में अत्‍याधुनिक बुनियादी ढांचा खड़ा किया जा रहा है, जिससे भविष्‍य की भी आवश्‍यकताएं पूरी हो सकेंगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने आज उपाधि प्राप्‍त करने वाले सभी विद्या‍र्थियों और उनके अभिभावकों को भी शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *