सरदार वल्लभभाई पटेल ने राष्ट्र को एकजुटता के क्षेत्र में बाँधने का काम किया- मुख्यमंत्री

देहरादून :पुलिस लाइन में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन। आपको बतादें सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में मनाया जाता है राष्ट्रीय एकता दिवस । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कार्यक्रम में शिरकत की।उन्होंने परेड की सलामी ली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर घंटाघर स्थित पटेल पार्क पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, महापौर सुनील उनियाल गामा और भाजपा के नेतागण ने माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के साथ अन्य विधायक भी मौजूद रहे। इस दौरान राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए मुख्यमंत्री ने सरहानीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया। कृपाराम शर्मा को विशिष्ट सेवा पदक, वंशबहादुर यादव, राजेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, यशपालसिंह को सराहनीय सेवा पदक, इंस्पेक्टर भारत सिंह को उत्कृष्ट विवेचना साबर क्राइम के लिए सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा आशीष रावत व दिनेश नाथ को उत्कृष्ठ वर्कआउट के लिए पदक व चमोली जिले के थाना पोखरी को मिला बेस्ट थाने का पुरस्कार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *