प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विभिन्न विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

वाराणसी में प्रधानमंत्री ने तीस विकास परियोजनाओं में से अनेक का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के प्रकोप के बावजूद किसानों ने अपने खेतों में भरपूर फसल पैदा की है। वाराणसी में जो विकास परियोजनाएं चल रही हैं, उनके अंतर्गत शहर और लोगों के जीवन के हर पहलू का ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में बुनियादी ढांचे के विकास, गंगा की सफाई, किसानों के कल्याण और पर्यटन के विकास के लिए योजनाएं बनाई गई हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वाराणसी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार कार्य हुआ है और यह न सिर्फ उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल का, बल्कि देश में चिकित्सा सुविधाओं का केंद्र बन गया है। पिछले 6 वर्षों में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इनसे वाराणसी का कायाकल्प हो चुका है जिससे, पूर्वांचल के लोगों के जीवन के हर क्षेत्र में फायदा भी मिला है।

प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, रामनगर का उच्चीकरण, सीवरेज लाइनों से संबंधित कार्य, गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए बुनियादी ढांचा सुविधाओं का निर्माण, बहु-उद्देशीय बीज गोदाम, 100 मीट्रिक टन क्षमता वाला कृषि उत्पाद भंडार, समन्वित विद्युत विकास योजना के द्वितीय चरण, सम्पूर्णानंद स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए आवासीय परिसर, वाराणसी शहर में स्मार्ट लाइटों से संबंधित कार्य, 105 आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना और 102 गौ-आश्रय केंद्रों का निर्माण शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *