प्रधानमंत्री ने वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक वैभव सम्मेलन का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में वैश्विक भारतीय वैज्ञानिक – वैभव सम्मेलन का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने कहा सरकार ने विज्ञान, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान सामाजिक आर्थिक परिवर्तन की दिशा में हमारे प्रयासों के मूल में है। उन्होंने कहा कि 2014 में देश के टीकाकरण कार्यक्रम में चार नए वैक्सीन शामिल किए गए, जिनमें एक टीका रोकावायरस से सम्बद्ध था जो देश में विकसित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वदेशी वैक्सीन उत्पादन को बढ़ावा दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने हाल ही में देश में विकसित न्यूमोकोक्कल वक्सीन के व्यावसायिक उत्पादन की मंजूरी प्रदान की। उन्होंने कहा कि इन टीकों और पोषण मिशन की बदौलत बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को वांछनीय स्तर प्राप्त हुआ है। वैभव सम्मेलन विदेश स्थित और निवासी भारतीय अनुसंधानकर्ताओं और शिक्षाविदों का वैश्विक वर्चुअल सम्मेलन है। इस सम्मेलन का समापन 31 अक्तूबर को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर होगा। इसमें 40 देशों के एक हजार पांच सौ से अधिक पैनलिस्ट और 200 प्रमुख भारतीय अनुसंधान, विकास और शैक्षणिक संस्थान 80 विषयों पर दो सत्रों में विचार विमर्श करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *