ऊधमसिंह नगर से फरार कोरोना संक्रमित दूसरे कैदी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऊधमसिंह नगर स्थित अस्थायी जेल से फरार कोरोना संक्रमित दूसरे कैदी को पुलिस ने आज उत्तरप्रदेश के संभल जिले से गिरफ्तार कर लिया है। नेपाली मूल का तीसरा कैदी अभी भी फरार है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या अभियुक्त आनंद कुमार उर्फ केशोराम को संभल जनपद के सिरोही से पकड़ा गया है। वह मुरादाबाद के कठघर थाना के मछरिया गांव का निवासी है और उत्तराखंड के डीडीहाट में हुई हत्या के जुर्म में सजा काट रहा है। उसे ऊधमसिंह नगर के सितारगंज स्थित सम्पूर्णानंद सेंट्रल जेल में रखा गया था।
पुलिस के अनुसार उसने अपनी मां को भी मौत के घाट उतार दिया था। उसके मुरादाबाद के कठघर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज है। जेल से फरार होने की खबर से उसके परिजनों व ससुराल के लोगों के भय और दहशत का माहौल है ।र आनंद कुमार और दो अन्य कैदियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद तीनों को रूद्रपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। अस्पताल में संक्रमित कैदियों के लिये अस्थायी जेल बनायी गयी थी। विगत 26 सितम्बर को तीनों कैदी बाथरूम का रोशनदान तोड़कर फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया था। आनन फानन में पुलिस ने पंतनगर में धारा 224, 188, 270, 271, 427 और आपदा प्रबंधन की धारा 51 बी और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर फरार कैदियों की ढूंढखोज शुरू कर दी गयी। आखिरकार पुलिस को आज सफलता हाथ लगी और पुलिस ने आरोपी को संभल से गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले पुलिस ने फरार एक अन्य कैदी गौरव उर्फ गोपाल को दक्षिण दिल्ली के सुभाष कैम्पस से गिरफ्तार कर लिया था। नेपाली मूल का तीसरा कैदी देवेन्द्र धनिक उर्फ दीपक पुत्र हरी बहादुर फरार है और वह नेपाल के बजांग का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि वह फरार होकर नेपाल भाग गया है। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 2,500 रूपये ईनाम देने की भी घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *