संसद ने बहुत विचार-विमर्श के बाद कृषि सुधारों को कानूनी रूप दिया है: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि हाल के कृषि सुधारों ने किसानों के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोले हैं। आज मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि किसान इनकी मांग कर रहे थे। किसान लंबे समय से इन सुधारों की मांग कर रहे थे और उनकी सरकार ने इसे पूरा किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद ने बहुत विचार-विमर्श के बाद कृषि सुधारों को कानूनी रूप दिया है। उन्होंने कहा कि इन सुधारों ने न केवल किसानों के बंधनों को समाप्‍त किया है बल्कि उन्हें नए अधिकार और अवसर भी दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जहां जागरूकता है, वहीं जीवंतता होती है। उन्होंने हरियाणा के कैथल जिले के वीरेंद्र यादव की भी प्रशंसा की, जो आस्‍ट्रेलिया से दो वर्ष पूर्व वापस लौटकर पराली की समस्‍या के समाधान के लिए काम कर रहे हैं। वीरेंद्र यादव ने पुआल के बंडल बनाने के लिए स्ट्रॉ बेलर मशीन खरीदी। इसके लिए उन्होंने कृषि विभाग से वित्तीय सहायता भी प्राप्त की। इस मशीन की मदद से उन्होंने पराली के बंडल बनाने शुरू किए और केवल दो वर्षों में ढाई करोड़ रुपये से अधिक की पराली का कारोबार किया और पचास लाख रुपये का लाभ कमाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *