CM चेहरा कर्नल कोठियाल के बहाने क्या AAP की फौजी वोटरों पर है नज़र?

अनुपम त्रिवेदी

Uttarakhand News: कोई एक साल पहले आम आदमी पार्टी को लगने लगा कि उत्तराखंड का दिल्ली कनेक्शन उसके लिए जादू की छड़ी साबित हो सकता है। ऐसे में पार्टी ने उत्तराखंड में दिलचस्पी लेनी शुरू की। उसको एक ऐसे चेहरे की तलाश थी वोटरों के लिए साफ-सुथरा हो, और जिसके दम पर चुनाव लड़ा जा सके। यहां पर पार्टी की खोज खत्म हुई कर्नल अजय कोठियाल पर जो बर्मा (म्यांमार) में एक रोड प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे थे

देहरादून। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा बनाने की घोषणा की। हालांकि केजरीवाल की घोषणा से पहले ही यह संकेत मिले थे कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कर्नल कोठियाल ही होंगे।

कोई तीन दशक की सेवा करने के बाद एक साल पहले इंडियन आर्मी से वीआरएस लेने वाले कर्नल अजय कोठियाल, केदारनाथ में वर्ष 2013 में आई भीषण आपदा के बाद वहां पुनर्निर्माण करवाने के लिए सुर्खियों में आए थे। उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत ने हाल ही में नौ अगस्त को अपनी फेसबुक पोस्ट में कर्नल कोठियाल के काम के लिए उनकी तारीफ की।

AAP के साथ राजनीतिक सफर

यूं तो उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में एंट्री की थी। लेकिन इसके बाद पार्टी ने अपने हाथ खींच लिए। कोई एक साल पहले आप को लगने लगा कि उत्तराखंड का दिल्ली कनेक्शन उसके लिए जादू की छड़ी साबित हो सकता है। ऐसे में पार्टी ने उत्तराखंड में दिलचस्पी लेनी शुरू की। उसको एक ऐसे चेहरे की तलाश थी वोटरों के लिए साफ-सुथरा हो, और जिसके दम पर चुनाव लड़ा जा सके। यहां पर पार्टी की खोज खत्म हुई कर्नल अजय कोठियाल पर जो बर्मा (म्यांमार) में एक रोड प्रोजेक्ट को पूरा करने में जुटे थे।

 

आम आदमी पार्टी को लगता है कि साफ-सुथरी छवि वाले अजय कोठियाल को अपना मुख्यमंत्री चेहरा बनाने से वोटरों में उनके प्रति अच्छा संदेश जाएगा (फाइल फोटो)

 

मुख्यमंत्री का चेहरा कितना होगा कारगर

उत्तराखंड में छह महीने से भी कम समय में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 57 सीटें मिली थी। लेकिन इस वर्ष मार्च के बाद पार्टी ने अपने दो मुख्यमंत्री हटाकर पुष्कर सिंह धामी को कमान सौंपी है। राज्य बीजेपी के नेता मानते हैं कि सत्ताधारी पार्टी को चुनाव में सत्ता विरोधी लहर का सामना करना पड़ता है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इसी लहर के भरोसे हैं। हालांकि कांग्रेस की स्थिति बीजेपी से अलग नहीं है। पार्टी के अंदरूनी झगड़े निपटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपकर, उन्हें अपना ‘पोस्टर बॉय’ बनाया है।

वहीं, कर्नल कोठियाल को आम आदमी पार्टी अपना चेहरा प्रोजेक्ट कर चुकी है। ऐसे में निगाहें अब सत्ताधारी दल की तरफ है। आने वाले चुनाव में बीजेपी का चेहरा कौन होगा? इसको लेकर पार्टी ने अभी अपने पत्ते खोले नहीं हैं। लेकिन चेहरों की लड़ाई में आम आदमी पार्टी ने दिलचस्प तस्वीर जरूर बना दी है। आप के लिए उत्तराखंड में खोने को कुछ नहीं, मगर पाने के लिए सब कुछ है।

AAP और फौजी कनेक्शन

कर्नल अजय कोठियाल को सीएम चेहरा प्रोजेक्ट करने के बहाने आप ने एक तीर से दो शिकार किए हैं। उत्तराखंड के तकरीबन हर तीसरे या चौथे परिवार में से किसी ना किसी का संबंध फौज से रहा है। आम आदमी पार्टी की नजर ऐसे परिवारों पर है जो अमूमन बीजेपी समर्थक रहे हैं। हालांकि न्यूज़ 18 के कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना था कि आप का बीजेपी समर्थकों पर कोई प्रभाव नहीं होने जा रहा। अगर कुछ नुकसान भी होगा तो वो होगा कांग्रेस का।

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सीधे तौर पर कर्नल कोठियाल पर हमला करने से बच रहे हैं। लेकिन वो यह जरूर कहते हैं कि आप दिल्ली के कनॉट प्लेस से टहलते-टहलते उत्तराखंड की तरफ आ गई है।

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *