अब देहरादून से दिल्ली का सफर हो जाएगा महंगा, 1 जुलाई से टोल प्लाजा के शुल्क में होगी वृद्धि

देहरादून। देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार से दिल्ली का सफर एक बार फिर महंगा होने जा रहा है। तीन जून की मध्य रात्रि 12 बजे से मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा में व्यावसायिक वाहनों के शुल्क में वृद्धि होने जा रही है। हालांकि, निजी वाहनों का टोल शुल्क नहीं बढ़ाया जा रहा, लेकिन बस और टैक्सी आदि का टोल शुल्क बढ़ने से यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा। बताया जा रहा कि टोल शुल्क में पांच रुपये से दस रुपये तक की वृद्धि होगी।

एक जुलाई से वाया मेरठ दिल्ली का सफर महंगा हो जाएगा। टोल शुल्क में वृद्धि होने से दिल्ली, जयपुर, मेरठ, आगरा, गुरुग्राम, फरीदाबाद आदि शहरों को जाने वाली बसों व टैक्सी के किराये पर असर पड़ेगा। हालांकि, उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि एक जुलाई से बसों के किराये में वृद्धि नहीं की जाएगी। पहले टोल शुल्क की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद आवश्यकता पड़ने पर किराये में मामूली वृद्धि की जा सकती है।

वाहन: वर्तमान शुल्क: नया शुल्क

निजी कार-जीप-वैन: 110 रुपये – 110 रुपये

टैक्सी-मैक्सी कैब:    190 रुपये – 195 रुपये

ट्रक व बस:           385 रुपये – 390 रुपये

मल्टी एक्सल वाहन:  620 रुपये – 630 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *