नैनीताल : कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने आठ करोड़ की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बेतालघाट में आठ करोड़ की लागत से निर्मित्त विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। हल्दयानी में नाबार्ड आईआईएफडी योजना मे 105 लाख की लागत से निर्मित जतना लिंक सिचाई नहर, पटोडी-जोशीखोला -हल्दयानी-बेतालघाट सड़क मे किमी 007 में 52.29 लाख से डामरीकरण कार्य, अनुसूचित जाति उप योजना मे 13 लाख से निर्मित साामुदायिक भवन और 3.66 लाख से निर्मित आंगनबाडी भवन का लोकार्पण किया। कैबिनेट मंत्री आर्य ने ग्राम च्यूनी मे आयोजित कार्यक्रम मे राज्य सेक्टर ग्रामीण (नाबार्ड) के अन्तर्गत 286.11 लाख की लागत से स्वीकृत रीचि-थापल पुर्नगठन वितरण प्रणाली पेयजल योजना व जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 33,403 लाख की लागत से भतरौज रीचि-थापल पम्पिंग पेयजल योजना जिसमें 16 राजस्व ग्रामों मे क्रियाशील गृह जल संयोजन होंगे का शिलान्यास किया। उन्होंने साफ साफ कहा कि कोरोना महामारी के चलते राज्य की अर्थव्यवस्था एवं विकास प्रभावित हुआ है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री यशपाल आर्य ने कहा मैं बेतालघाट की प्रत्येक समस्या से भिज्ञ हूं, वह और सरकार ईमानदारी, निष्ठा से विकास कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा और विकास कार्यो के लिए कोई कोर-कसर नही छोड़ी जायेगी। उन्होने कहा क्षेत्र के विकास की पूरी जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक की होती है विकास के लिए क्षेत्र की जनता का पूर्ण सहयोग लेें। उन्होने कहा कोरोना से विकास कार्य बाधित हुआ है अब कार्यो मे तेजी लाई जा रही हैै। उन्होने जनता से कोरोना संक्रमण बचाव के लिए सावधानियां बरतने को भी कहा। अपने सम्बोधन में विधायक संजीव आर्य ने कहा कि मंत्री आर्य ने पैदल चलकर प्रत्येक गांव व तोकों का भ्रमण कर विकास कार्य किये है। उन्होनेे कहा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्व है और प्राथमिकता से विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होने कहा सरकार निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रही है। उन्होने कहा सम्पूर्ण बेतालघाट क्षेत्र व विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है इसलिए सभी जनता के कार्य उनकी मांग के अनुसार किये जायेंगे। उन्होने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में 36 करोड के 5 पुल स्वीकृत कराये हैं और बिनकोट-चन्द्रकोट सडक का डामरीकरण का कार्य की स्वीकृति हो गई हैै।
उन्होेने कहा जैना-चन्द्रकोट-धेना मोटरमार्ग की शीघ्र स्वीकृति करायी जायेगी। उन्होने हल्दयानी से लेदरा तोक तक जनता की मांग पर सड़क बनाने की घोषणा भी की। कैबिनेट मंत्री आर्य ने कहा कि विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में कुछ ना कुछ विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होने कहा कि सब मिलकर बेतालघाट को आदर्श विकास खण्ड के रूप मे विकसित करेंगे। जतना सिचाई योजना का विस्तारीकरण कराने के लिए सिचाई विभाग के अभियंता से सर्वे कर आंगणन बनाने के निर्देश दिये तथा जीआईसी जीतवा पीपल व जीआईसी बेतालघाट मे अटल आदर्श विद्यालय अंग्रेजी मीडियम स्वीकृति पर क्षेत्रवासियोें को बधाई दी तथा मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। सम्बोधित करते हुये दर्जा मंत्री पीसी गोरखा ने सभी का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *