प्रदेश में खुले सरकारी और गैरसरकारी स्कूल, पहले दिन छात्रों की संख्या रही बेहद कम

प्रदेश में सोमवार से सरकारी और निजी स्कूल खुल गये हैं। हालांकि पहले दिन छात्र-छात्राओं की संख्या कम रही। देहरादून में स्कूलों में काफी कम संख्या में छात्र आ रहे हैं जबकि निजी स्कूलों ने अभी कक्षाएं शुरू नहीं की हैं। विकासनगर, पछवादून के सेलाकुई, सहसपुर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय खुले। स्कूलों में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रबंध दिखाई दिए। विद्यालय भवन को सैनिटाइज किया जा रहा था। मुख्य द्वार पर हैंड सैनिटाइजर व मास्क भी छात्र-छात्राओं को वितरित जा रहे हैं। गौरतलब है कि सरकार ने स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी की हैं और स्कूलों को इसका सख्ती से पालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *