ऊधमसिंह में कृषि कानून के विरोध में किसानो का अनिश्चित कालीन धरना

आज ऊधमसिंह नगर में सितारगंज कृषि मंडी समिति के सैड में अखिल भारतीय किसान यूनियन और किसान सभा के संयुक्त तत्वाधान किसानों का बेमियादी धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने पर मौजूद किसानों ने नरेंद्र मोदी, किसान विरोधी के नारे भी लगाए। किसानों ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उपज का वाजिव मूल्य दिलाने पर जोर दिया। नगरपालिका अध्यक्ष एडवोकेट हरीश दुबे ने सभासदों के साथ धरना स्थल पर पहुँचकर धरने के समर्थन किया।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव नवतेज पाल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनमाने विधेयक पारित कर किसानों को बर्बाद कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है इसको लेकर पूरे देश के किसान आंदोलित हैं।अब यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक केंद्र सरकार किसान विरोधी तीनों विधेयक वापिस नहीं लेती और पूरी उपज समर्थन मूल्य पर मंडियों में ही खरीद की व्यवस्था नहीं करती। एक तरफ सरकार के नुमाइंदे 1 अक्टूबर से धान की खरीद कांटे लगवा शुरू कराने की बात कहती है और अब वही नुमाइंदे पलट कर आठ तारीख से धान खरीद शुरू करने की बात कहते है ।किसान की फसल का जब तक एक एक दाना सरकारी रेट पर तुल नहीं जाता यह धरना जारी रहेगा। सरकार राइसमिलरों को फायदा पहुंचाना चाहती है । लेट तोल शुरू होने पर किसान मजबूर होकर अपनी फसल ओने पौने दामों में राइसमिलरों बड़े पूंजीपतियों को बेच चुका होगा और बाद में वही धान मंडियों में चलेगा। इस बार ऐसा होने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *