डाॅक्टर एसडी जोशी ने उत्तरकाशी में लगाया फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प

हम सभी जानते है भगवान का दूसरा रूप डाॅक्टर है। इन्हीं में से एक हैं उत्तराखंड के डाॅक्टर एसडी जोशी। अपने व्यवहार और समर्पण से मरीजों में खासा लोकप्रिय फिजीशियन डाॅक्टर एसडी जोशी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जिन-जिन जनपदों में इन्होंने अपने रिटायरमेंट से पहले सेवाएं दी वहां से आज भी मरीज इनकी सलाह लेने या इनको दिखाने के लिये देहरादून स्थित इनके शंकर क्लीनिक में आते हैं। चिकित्सा सेवा के तमाम संगठनों से जुड़े डाॅ एसडी जोशी प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के 2 बाद निर्विरोध अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
वरिष्ठ फिजीशियन डाॅ एसडी जोशी की पहाड़ के दुर्गम इलाकों में जाकर लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मुहिम लगातार जारी है। पौड़ी, चमोली के बाद डाॅ जोशी ने उत्तरकाशी में फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प लगाया। उत्तरकाशी पहुंचने पर डाॅ एसडी जोशी का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उत्तरकाशी के सीएमओ डाॅ डीपी जोशी भी मौजूद रहे। डूंडा और भटवाड़ी ब्लाॅक में आयोजित फ्री मेडिकल हैल्थ कैम्प कैंप में वरिष्ठ फिजिशीयन डाॅ जोशी ने 300 से अधिक मरीज देखे। इन मरीजों में सामान्य बीमारियों के आलावा 100 से अधिक मरीज हृदय रोग व शुगर से संबधित बीमारियों के भी थे। हृदय रोग से संबधित मरीजों का मौके पर फ्री इसीजी व शुगर के रोगियों की फ्री शुगर जांच की गई। सभी जांचे पूरे एतिहात के साथ डाॅ जोशी की टीम के महत्वपूर्ण सदस्य कपिल थापा ने अहम योगदान दिया। साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगो को जागरूक भी किया ,उन्हें कोरोना के लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से भी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *