मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने राज्य के सभी महाविद्यालयों में फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने आज डोईवाला स्थित शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से राज्य के सभी महाविद्यालयों में फ्री वाई-फाई कनेक्टिविटी का शुभारंभ किया। एक ट्वीट कर उन्होंने कहा प्रदेश के महाविद्यालयों को हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने वाला देश का प्रथम राज्य बनने पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं । इस समारोह में विशिष्ट अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व समारोह की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने की।
छात्र छात्राओं ने भी कॉलेज को 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़े जाने पर खुशी जताई

आपको बतादें समारोह में उच्च शिक्षा सचिव के साथ डीएम आशीष श्रीवास्तव देहरादून के तमाम विधायक गण और मेयर भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में उपस्थित उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस सुविधा से प्रमुख रूप से शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी महाविद्यालय परिसर में निशुल्क इन्टरनेट/वीडियो कानफ्रेंसिंग की सुविधा प्राप्त कर पाएंगे। साथ ही छात्र छात्राओं ने भी कॉलेज को 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़े जाने पर खुशी जताई। आजकल जिस तरह से मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई हो रही है तो अब महाविद्यालय में इंटरनेट होने से ऑन लाइन पढ़ाई में काफी सहायता मिलेगी साथ ही असाइनमेंट डाऊनलोड करने के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तैयारियां करने का भी मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *