मुख्यमंत्री ने देहरादून के मियांवाला में करीब 50 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मिंयावाला में लगभग 50 करोड़ रूपये की विभिन्न विकास योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 मार्च को राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण हो जायेंगे। प्रदेश की जनता से जो वायदे किये गये, राज्य सरकार उन वायदों को पूरा कर रही है। जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है। 2017 में जो विजन डोक्यूमेंट बनाया था, उसमें से 85 प्रतिशत से अधिक कार्य कर चुके हैं। जो घोषणाएं की गई हैं, उनकी नियमित समीक्षा भी की जा रही है। अधिकांश घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं। सड़कों के विकास में विशेष ध्यान दिया गया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पिछले 17 साल में जितनी सड़के बनी लगभग उतनी सड़के पिछले 03 साल और दस माह में राज्य में बनाई गई। इस अवधि में 11 हजार किमी सड़कें बनाई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है। अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में 06 लाख पानी के कनेक्शन दिये जा चुके हैं। इसके लिए पहले 2360 रूपये में उपभोक्ता को पानी का कनेक्शन लेना पड़ता था। 2022 तक सबको पानी का कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी गरीबों को भी मात्र 100 रूपये में पानी का कनेक्शन दिया जायेगा। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में भी जल जीवन मिशन शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिला सशक्तीकरण की दिशा में अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। आज महिलाओं को पैतृक सम्पति में अधिकार दिलाने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य बन गया है। प्रदेश में संस्थागत सुधार की दिशा में भी सरकार काम कर रही है। ई-कैबिनेट से पर्यावरण संरक्षण व पेपर लेस कार्य प्रणाली की शुरूआत की गई है और राज्य में अब-तक 150 ऑफिस ई-ऑफिस हो चुके हैं। इसके साथ ही अटल उत्तराखण्ड आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 05 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच भी दिया गया है। आज शहीद सैनिकों व अर्द्धसैन्य बलों के शहीदों के आश्रितों को उनकी शैक्षिक योग्यता के अनुसार राज्याधीन सेवाओं में सेवायोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *