अल्मोड़ा पुलिस ने साढ़े छह लाख रूपये के गांजा और चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में साढ़े छह लाख रूपये की चरस व गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि कुछ तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) व पुलिस की ओर से मंगलवार रात को मोरनौला व शहरफाटक के बीच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस की ओर से स्कूटी में दो लोगों को रोका गया जिनके पास से 5.16 किलाग्राम चरस बरामद की गयी। दोनों ने चरस को डिग्गी में छिपाकर रखी थी। जब पुलिस ने इनसे हेलमेट के साथ साथ गाड़ी के कागज दिखाने को कहा तो वे डिग्गी से कागज निकालने लगे। इस दौरान पुलिस ने डिग्गी में रखे थैले की जांच की तो उसमें से चरस बरामद हुई। दोनों तस्करों पवनेश व टीकम सिंह चिलवाल निवासी धारी, मुक्तेश्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चरस को बेचने के लिये हल्द्वानी ले जा रहे थे। बरामद चरस की कीमत 5.16 लाख रूपये आंकी गयी है। दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
इसी प्रकार दूसरी सफलता अल्मोड़ा पुलिस को सल्ट में मिली। सल्ट पुलिस व एसओजी की ओर से मंगलवार देर रात को संयुक्त अभियान के तहत जालीखान कटपतिया तिराहे पर एक अल्टो कार को रोका गया तो चालक ने फरार होने की नीयत से कार को डोटियाल की ओर मोड़ दिया लेकिन पुलिस ने कुछ दूर पीछा करने के बाद वाहन को पकड़ लिया। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन सवार भाग खड़े हुए। पुलिस ने कार की जांच की तो दो अलग अगल कट्टों में 30.737 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इसकी कीमत 1,53,600 रूपये आंकी गयी है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *