उत्तराखंड की सीनियर क्रिकेट टीम के मुख्य कोच वसीम जाफर ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सचिव माहिम वर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अपने इस्तीफे में उन्होंने कहा कि विजय हजारे ट्रॉफी की टीम घोषित करने से पहले ना तो उनसे पूछा गया और ना ही सलाह ली गई। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में काम करना उनके लिए मुश्किल है। उन्होंने पदाधिकारियों और सलेक्शन कमेटी पर चयन में मनमानी करने समेत कई आरोप भी लगाए। जाफर ने आरोप लगाया कि सलेक्शन कमेटी ने सीएयू पदाधिकारियों के दबाव में टीम चुनी है। सचिव महिम वर्मा ने जाफर के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जाफर को उनकी पसंद की टीम दी गई है।