सड़को पर सवारियों से दोगुना किराया वसूलने वालों की अब खैर नही

सड़को पर सवारियों से दोगुना किराया वसूलने वाले वाहन चालकों की अब खैर नही। पुलिस और परिवहन विभाग के माध्यम से ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। दरअसल अनलॉक -5 के तहत जारी नई गाइडलाइन के अनुसार वाहन में जितनी सीटें है उतनी सवारी बैठाने की इजाजत दे दी गई है और मानक के अनुसार पहले से तय किराया सवारियों से लिया जा सकता है। कुछ सडक मार्गो पर सवारियों से दोगुना किराया वसूलने की शिकायत जिलाधिकारी चमोली को मिली। जिस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने पुलिस और परिवहन विभाग को संयुक्त टीम बनाकर सड़कों पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर ओवर रेटिंग के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम जिले के सभी मोटर मार्गो पर इसकी पड़ताल कर रही है और दोषी वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी कर रही है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर पिछले सात दिनों में जांच टीमों ने ओवर रेटिंग पाए जाने पर 3 वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की है। इस एक सप्ताह के दौरान जांच टीम ने पीपलकोटी, चमोली, गोपेश्वर, नंदप्रयाग, कर्णप्रयाग, गैरसैंण मोटर मार्गो पर सघन चैकिंग अभियान चलाकर 78 वाहनों के चालान किए है। जिसमें ओवर लोडिंग के 12 और ओवर रेटिंग पर 3 वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए भारी जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 12 वाहनों को सीज और 48 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर भी 34 चालान किए गए। उन्होंने सभी वाहन चालको को हिदायत दी है कि वे किसी भी दशा में सवारियों से डबल किराया न वसूले । उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर कोई वाहन चालक आपसे तय मानक से ज्यादा किराया लेता है तो इसकी सूचना गाडी नंबर सहित परिवहन कार्यालय को दे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *