पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की अवधि 28 फरवरी तक बढ़ी

सरकार ने अगले साल 28 फरवरी तक केंद्र सरकार के पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की अवधि बढ़ा दी है। आपको बतादें इससे पहले सरकार ने जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की अवधि 1 नवम्बर से 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाई गयी थी। कार्मिक और जनशिकायत और पेंशन मंत्रालय के अनुसार, विभाग को कई पेंशनधारियों के एसोशिएशन की ओर से कई पत्र मिले थे, साथ ही व्यक्तिगत रूप से लोगों ने जारी कोरोना महामारी और कोरोना वायरस की बुजुर्ग आबादी के प्रति संवेदनशीलता को देखते हुए जीवन प्रमाणपत्र जमा करने की अवधि और बढ़ाने का आग्रह किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *