भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। इसकी स्थापना आठ अक्तूबर 1932 को हुई थी। गाजियाबाद स्थित वायुसेना केन्द्र हिंडन में वायुसेना दिवस परेड समारोह का मुख्य आकर्षण विभिन्न विमानों का शानदार प्रदर्शन होगा। प्रसिद्ध आकाशगंगा दल के स्काई डाइवरों द्वारा ध्वज के साथ वायुसेना के विमान अपने करतब दिखायेंगे। फ्लाईपास्ट में विंटेज विमान, आधुनिक परिवहन विमान और अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान शामिल होंगे। समारोह विमानों के करतब के साथ दस बजकर 52 मिनट पर सम्पन्न होगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना दिवस पर वायु सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ने ट्वीट संदेश में कहा है कि वायुसेना की यात्रा 88 वर्षों के समर्पण, बलिदान और उत्कृष्ट सेवा के साथ जारी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि देश की सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों को राहत पहुंचाने में वायुसेना का योगदान अप्रतिम है। राष्ट्र, इस योगदान के लिए वायुसेना का ऋणी रहेगा। एक ट्वीट ने उन्होंने कहा कि राफेल, अपाचे और चिनूक विमानों के शामिल किए जाने सहित आधुनिकीकरण की जारी प्रक्रिया से वायुसेना रणनीतिक रूप से और सशक्त्त होगी।
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने 88वें वायुसेना दिवस पर वायुसैनिकों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि देश के वायु सैनिक अपनी दक्षता, उत्कृष्टता और साहस के लिए जाने जाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बधाई दी है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि भारतीय वायुसेना ने न केवल देश की सीमाओं की रक्षा में योगदान किया बल्कि प्राकृतिक आपदा के समय भी हर कोने तक राहत पहुंचायी। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बधाई संदेश में कहा कि वायुसेना कर्मियों ने साहस और समर्पण के साथ देश की सेवा की है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार वायुसेना को सशक्त बनाने के लिए हरसम्भव प्रयास कर रही है।