नो मास्क-नो एन्ट्री संदेश युक्त होर्डिग्स नैनीताल में स्थापित किये गये

अनलाॅक जारी होने के बाद सैलानियों का बड़ी संख्या में नैनीताल आना शुरू हो गया है। कोरोना से बचाव के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशन में वृहद प्रचार-प्रसार कार्य जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने प्रारम्भ कर दिया है। जिलाधिकारी/ अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण बंसल ने बताया कि जागरूकता से ही हम कोरोना के संक्रमण से बच सकते है। हमेें क्या ऐतिहात रखने है इसकी जानकारी होनी चाहिए। इसी को ध्यान मे रखते हुये नैनीताल नगर क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख पर्यटक स्थलों, आवागमन के मुख्य मार्गो, रोडवेज बस स्टेशनों पर कोरोना से बचने के लिए क्या करे क्या ना करें सम्बन्धी फ्लैक्सी, होर्डिग्स की स्थापना की गई है। उन्होने कहा प्राधिकरण की ओर से अब तक 25 प्रमुख स्थानों पर फेस मास्क, सेनिटाइजर, साबुन का प्रयोग, सामाजिक दूरी का सदैव ध्यान रखने भीड़ -भाड़ वाले स्थानो से दूर रहने, सार्वजनिक यात्रा के दौरान उचित दूरी बनाये रखने के संदेशों को फ्लैक्स होर्डिग्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। उन्होंने बताया कि नैनीताल नगर में पर्यटकों के बड़ी संख्या मे आवागमन को दृष्टिगत रखते हुये प्रवेश वाले मार्गो पर नो मास्क-नो एन्ट्री संदेश युक्त होर्डिग्स स्थापित किये गये है और अन्य स्थानों मे भी होर्डिग्स स्थापित किये जाने की योजना है।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में कोरोना के संक्रमण को न्यून करने के उददेश्य से हनुमानगढी, क्लर्क क्वाटर हल्द्वानी रोड, रोडवेज बस स्टेशन, तल्लीताल ढांठ, फांसी गधेरा, मालरोड, पंत पार्क, ठंडी सडक,फ्लैटस पार्किग, बीडी पाण्डे चिकित्सालय,नैनीदेवी मन्दिर, मस्जिद तिराहा, राजभवन रोड , नैनीताल क्लब तिहारा, महाअधिवक्ता कार्यालय के निकट, सूखाताल, बारापत्थर,कलक्टेट में होर्डिग्स स्थापित की गई है। प्लैटस होर्डिग्स मे जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही के संदेश को भी प्रमुखता से दर्शाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *