हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हरिद्वार में 11 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म हत्या के आरोपी राजीव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल आबू दई ने बताया कि आरोपी को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार किया गया है। उसे आज ही न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि हरिद्वार के ऋषिकुल इलाके में रहने वाली एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पूरे शहर में आक्रोश था जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं जिसके बाद पुलिस पर भी भारी दबाव था पुलिस ने पहले ही दिन एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दूसरा आरोपी फरार था इस मामले में सरकार ने गढ़वाल क्षेत्र की उपमहानिरीक्षक नीरू गर्ग को हरिद्वार में डेरा डालनेे के आदेश दिए थे। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 13 टीमें गठित की गई थी एक हफ्ते बाद हत्याकांड के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।