इस दीपावली वोकल फ़ॉर लोकल को दें प्राथमिकता: सांसद नरेश बंसल

देहरादून। उत्तराखंड से नव निर्वाचित सांसद राज्यसभा नरेश बंसल ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अमर शहीदों व उत्तराखंड आंदोलन के आंदोलनकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि व सादर शत शत नमन किया। उन्होंने कहा कि इस आन्दोलन से ही उत्तराखंड का जन्म हुआ। सांसद नरेश बंसल ने समस्त उत्तराखंड वासीयो को 21वे राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड इतिहास,संस्कृति,धार्मिक-आध्यात्मिक मान्यताओं, प्राकृतिक सुंदरता के अलौकिक संगम वाला राज्य है । इसका देश की प्रगति में अद्भुत योगदान रहा है।यह देवभूमि व वीरभूमि उत्तराखण्ड है। इसने जहाँ देश की रक्षा के लिए सैकड़ों वीर दिए है । उन्होने उत्तराखंड राज्य तथा सभी नागरिकों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

नरेश बंसल हरिद्वार में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि भाजपा व अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड निवासीयो से वादा किया था तो तमाम तरह की अडचनो के बाद भी दिया । पैकेज दिया ,तब राज्य मे तिवारी जी की सरकार थी फिर भी राज्य के लिए लोकहिती मे दिया, भेदभाव नहीं किया। एम्स दिया जो आज उत्तराखंड ही नही हिमाचल व पश्चिम उत्तर प्रदेश तक भी अपनी सेवा दे रहा है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने उत्तराखंड को सवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । आल वैदर रोड हो , ऋषिकेश-करण प्रयाग रेल लाइन हो, नमामि गंगे के कार्य हो,केदारनाथ जी का सोंदर्य करण हो या अन्य राज्य विकास की योजनाएं केंद्र सरकार द्वारा हर स्तर पर मजबूती के साथ साहयता दी जा रही है जिससे राज्य मे विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। राज्य के कर्मठ लोगो को भी केंद्र में विभिन्न जगहों पर उचित सम्मान दिया जा रहा है ।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड को लेकर प्रेम किसी से छुपा नहीं है उसका फायदा उत्तराखंड के समग्र विकास के रूप में मिल रहा है।

डबल इंजन की सरकार पुरा दम दिखा रही है।राज्य सरकार मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में राज्य के विकास को दिन रात काम कर रही, मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को एक भरष्टाचार मुक्त व सफल सरकार देने का काम किया है । पहली बार किसान व स्वयं साहयता समूह को बिना किसी ब्याज के ऋण देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। आयुष्मान योजना में सभी को 5 लाख तक का स्वास्थय बीमा देने का काम मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने किया है।हर घर नल हर घर जल योजना से पुरे उत्तराखंड को जोड़ा जा रहा है। पहली बार किसी सरकार ने जनता के सुझाव लेकर पलायन आयोग बनाया है। प्रवासी कैसे प्रदेश मे रुकें यह चिंता की जा रही है। एसी बहुत सी विकास योजनाओं के साथ सरकार आगे बढ़ रही है । उन्होंने कहा कि हम बाते कम काम ज्यादा कर रहे है पर जरूरी है कि यह काम जन जन तक पहुँचे। उन्होंने प्रधान मंत्री जी के आत्म निर्भर भारत व लोकल के लिये वोकल आवाह्न का संकल्प सब को लेने को कहा । उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनेगा तभी उसके नागरिक तरक्की कर सकते है ।उसके लिए लोकल के लिये वोकल होने की आवश्यकता है ।

उन्होंनें कहा कि सभी को चाहिए की राष्ट्रीय हित मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न को आत्मसात कर भारत मे निर्मित अपने आसपास बनती वस्तुओं को प्राथमिकता दे तथा सभी परिवार जनों मित्रों को इस निमित्त प्रेरित करे। आत्मनिर्भर भारत सक्षम भारत। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड व उसके वासी तरक्की करेंगे तो यही आंदोलन के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । नरेश बंसल जी ने सभी से आवाह्न किया कि आइये,अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य, सम्मोहक जैव विविधता, उत्कृष्ट इतिहास, समृद्ध आध्यात्मिक व सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण रत्नगर्भा देवभूमि उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में अपना सर्वस्व दान करने वाले अमर बलिदानियों, अमर शहीद आन्दोलनकारियों को श्रद्धांजलि देते व शत् शत् नमन करते हुए हम सभी उत्तराखण्ड की उन्नति,प्रगति एवं विकास हेतु अपना पूर्ण योगदान देंने का संकल्प ले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *