देहरादून: उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज डोईवाला के जीवन वाला में स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा आज प्रदेश में शिक्षा के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, लेकिन राज्य की त्रिवेंद्र सरकार शिक्षा स्वास्थ्य जैसी समस्याओं पर कोई भी मंथन नहीं कर रही है…. साथ ही उन्होंने कहा की जब मुख्यमंत्री की विधानसभा देवाला के स्कूलों की स्थिति इतनी खराब है तो दुर्गम क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों की स्थिति कैसी होगी। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार को दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति को देखना चाहिए, केजरीवाल मॉडल को उत्तराखंड में विकसित करना होगा ताकि उत्तराखंड के नौनिहालों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके और उन्हें अच्छा भविष्य मिल सके।