देेेहरादून: पेयजल निगम द्वारा अमृत योजना से बनाए जा रहे नालों का धीमी गति से हो रहे काम को लेकर एवं ब्रह्मपुरी चौक पर नाले को अस्त-व्यस्त कर छोड़ देने के संबंध में आज क्षेत्रवासियों द्वारा सतीश कश्यप पार्षद ब्रह्मपुरी वार्ड 74 नगर निगम देहरादून को मौके पर बुलाया और ब्रह्मपुरी चौक की स्थिति से अवगत कराया कि यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है जिससे कोई दुर्घटना घट सकती है। इसको तत्काल ठीक किया जाए ।
पार्षद सतीश कश्यप द्वारा पेयजल निगम के अधिकारी जेई रामकुमार से फोन पर वार्ता की गई और नाराजगी जाहिर की गई के नालों के काम की गति बहुत धीमी है। दूसरा ब्रह्मपुरी चौक जिसका काम एक माह पूर्व कंप्लीट हो चुका था। वह उसकी गुणवत्ता इतनी खराब थी की पूरी बड़ी पुलिया नीचे बैठ चुकी है।और वहां पर कभी भी हादसा हो सकता है नाराजगी जताते हुए पार्षद ने 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इस ब्रह्मपुरी चौक को तुरंत ठीक किया जाए और नाले के कामों को गति प्रदान की जाए । वह इस मामले में कल स्थानीय विधायक विनोद चमोली से भी वार्ता कर अधिकारियों की शिकायत करेंगे।