विकास खण्ड गरूड़ के कन्धार-सिमखेत मोटरमार्ग में घटिया डामरीकरण और ग्राम पंचायत तोली तहसील कपकोट को जोड़ने वाली निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क योजना मानकों के अन्तर्गत डामरीकरण का कार्य गुणवत्तायुक्त न होने शिकायत प्राप्त हुई है, जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने संबंधित कार्यों की जॉच के लिए जॉच समिति गठित कर जॉच के आदेश निर्गत किये गये है।
ट्वीटर एकाउन्ट पर बागेश्वर के विकास खण्ड गरूड़ में के कन्धार-सिमखेत मोटर मार्ग में घटिया डामरीकरण के संबंध में वीडियों शेयर करते हुए शिकायत की गयी है वहीं विकास खण्ड कपकोट के ग्राम पंचायत तोली पोस्ट फुलवाड़ी के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी को शिकायती पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें सदस्यों द्वारा शिकायत की गयी है कि ग्राम पंचायत तोली पोस्ट फुलवाड़ी, तहसील कपकोट को जोड़ने वाली निर्माणाधीन प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कार्य और डामरीकरण का कार्य गुणवत्तापूर्ण न करने की शिकायत दर्ज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की मॉग की गयी है। विकास खण्ड गरूड़ के कन्धार सिमखेत मोटरमार्ग में घटिया डामरीकरण की जॉच के लिए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी गरूड़ की अध्यक्षता में जॉच समिति गठित की गयी है ,जिसमें अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण खण्ड बागेश्वर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग बागेश्वर को सदस्य नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने जॉच समिति के सदस्यों को निर्देश दिये है कि प्राप्त शिकायतों की जॉच गहनता से संयुक्त रूप से करते हुए अपनी स्पष्ट आख्या एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। उनका कहना है कि आम जनमानस की सुविधा और उपयोग के लिए बनायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की अनियमितता एवं कमी पायी जाती है तो संबंधित कार्यदायी संस्था और संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध नियमानुसार , मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य न करने के लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पायी जाने पर किसी को भी किसी भी दशा में नहीं छोड़ा जायेगा।