कल उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू की की गई कोरोना जांच नकारात्मक रही। 29 सितंबर को नायडू कोविड पॉजिटिव होने के कारण होम-क्वारंटीन में रह रहे थे। आपको बतादें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों के एक दल द्वारा की गई आरटी-पीसीआर जांच में उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी उषा नायडू की कोविड-19 जांच की रिपोर्ट नकारात्मक आई है।
फिलहाल वेंकैया नायडू का स्वास्थ्य अच्छा है और उम्मीद है कि जल्द ही चिकित्सकों की सलाह के अनुसार वे सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू करेंगे। उन्होंने उन सभी का धन्यवाद दिया है जिन्होंने उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की थी।