बागेश्वर में स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) और पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है साथ ही उसके पास से भालू के दो पित्त की थैली और कस्तूरी मृग के अंग बरामद हुए है । तस्कर के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही भी की जा रही है। बागेश्वर पुलिस अधीक्षण मणिकांत मिश्रा के अनुसार पुलिस को वन्य जीव तस्करी और वन्य जीवों के अंगों की तस्करी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद एसओजी और पुलिस की एक टीम को तस्कर को दबोचने की जिम्मेदारी दी गयी।
टीम को पता चला कि आज आरोपी प्रवीण सिंह निवासी काफलीकमेडा कपकोट शहर आया है तो टीम ने उसे कपकोट के पोथिंग तिराहे पर ही पकड़ लिया। उसके पास से भालू की दो बहुमूल्य पित्त की थैलियां और कस्तूरी मृग के अंग बरामद किए गए । वन्य जीवों बरामद अंगों की कीमत करीब 15 लाख रूपये आंकी गयी है। वाहन को सीज कर दिया गया है और आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1980 के तहत अभियोग पंजीकृत भी कर लिया गया है।