देहरादून: रक्षा मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में विभिन्न प्रदेशों और मंत्रालयों के झांकी कलाकारों ने अपने-अपने राज्यों की सांस्कृतिक झलक पेश की। उत्तराखण्ड के कलाकारों ने प्रदेश की पांरपरिक वेशभूषा में राष्ट्रीय रंगशाला में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गणतंत्र दिवस समोराह में इस वर्ष 17 राज्यों की झांकी शामिल की गई है। उत्तराखंड की झांकी में सूचना विभाग के उपनिदेशक और नोडल अधिकारी के.एस.चैहान के नेतृत्व में राज्य के 12 कलाकार भाग ले रहे हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर उत्तराखण्ड की ओर से प्रदर्शित की जाने वाली झांकी का विषय ‘केदारखण्ड’ रखा गया है। सूचना विभाग के उपनिदेशक ने कहा कि राजपथ पर इस बार उत्तराखण्ड की झांकी केदारखंड सबके लिये आकर्षण का केन्द्र रहेगी। साथ ही लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा।