नैनीताल: हल्द्वानी पुलिस ने विवाह समारोह में कोविड नियमों का उल्लंघन करने और सड़क जाम लगाने के मामले में आज 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला शीशमहल थाना के शिवालिक बिहार फेस-2 का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शीशमहल के कैनाल रोड पर कुछ लोगों द्वारा विवाह समारोह के बहाने सड़क बाधित करने और शादी समारोह में शर्तों व नियमों के उल्लंघन किया गया। इससे आम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस ने आज आरोपी भोला दत्त समेत 25 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 341 के तहत मामला दर्ज कर किया है।