राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 56,771 । देर शाम तक प्रदेश में 305और नये मामले सामने आये। जिसमे अभी तक 56,771 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके है। प्रदेश में अभी तक 1011 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। देहरादून में 78, हरिद्वार में 32, अल्मोड़ा में 19 बागेश्वर में 2 ,चमोली में 19, चंपावत में 3, नैनीताल में 51, पौड़ी में 49, पिथौरागढ़ में 14, रूद्रप्रयाग में 30, टिहरी में 13, यूएसनगर में 15 और उत्तरकाशी में 14 मामले शामिल है। आपको बतादें उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर 91.69% हो गयी है।