उधमसिंह नगर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आज बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग अलग घटनाओं में 1000 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 60 हजार लाहन नष्ट को किया। पुलिस की ओर से कच्ची शराब के खिलाफ अब तक का यह सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अवैध शराब को लेकर पुलिस को पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हो गयी। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कोतवाली व आईटीआई पुलिस की ओर से रूद्रपुर के बिंदुखेड़ा व बरखेड़ी क्षेत्र में एक साथ कार्यवाही अमल में लायी गयी। कोतवाली पुलिस की ओर से मारे गये छापे में शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहे लेकिन पुलिस ने मौके से 1000 लीटर अवैध कच्ची शराब और 50000 लीटर लाहन बरामद की जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा पुलिस ने अवैध शराब बनाने की 15 भट्टियों व बर्तनों को भी नष्ट कर दिया।